औराई: भगौतीपुर में दो लोगों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति का सिर फटा, औराई सीएचसी में चल रहा घायल का इलाज
Aurai, Bhadohi | Jan 27, 2024 औराई थाना क्षेत्र के भगौतीपुर में मारपीट में एक व्यक्ति का सिर फ़ट गया। मौके पर पहुंची 112 की गाड़ी ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई पहुंचाया। यहां घायल का इलाज जारी है।