मुज़फ्फरनगर: जग्गाहेड़ी टोल पर भाकियू तोमर का कब्जा, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, टोल कर्मियों पर बदसलूकी का आरोप
मुजफ्फरनगर के जग्गाहेड़ी टोल प्लाजा पर रविवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। हाथों में डंडे और झंडे लेकर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने टोल कर्मियों पर बदसलूकी के आरोप लगाए और एक लाइन टोल फ्री कराई। घंटों चले प्रदर्शन के बाद प्रशासन से वार्ता हुई। 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया गया। और टोल को कब्जा मुक्त किया।