नगर निगम प्रशासन शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों के खिलाफ एक व्यापक सत्यापन अभियान शुरू करने जा रहा है।नगर आयुक्त गौरव सिंह अग्रवाल ने इस संवेदनशील मामले पर प्राथमिकता के आधार पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश जारी किए हैं।इसके बाद नगर निगम ने अपने क्षेत्र में जांच और सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दिया है।