स्वार: लोहर्रा इनायत गंज गाँव में इंतजार अली के घर के गेट पर लगे कैमरे पर पेट्रोल डालने का वीडियो आया सामने
Suar, Rampur | Nov 30, 2025 स्वार कोतवाली क्षेत्र के गाँव मे इंतजार अली के घर के गेट पर लगे कैमरों मे पैट्रोल डालकर आग लगाकर कोई बड़ी घटना कारित करने की फिराक मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने कैमरों मे आग लगाई थी जोकि व्यक्ति द्वारा पैट्रोल डालने का एक वीडियो दिन रविवार समय दोपहर एक बजे सामने आया हैं