पंधाना: पलसापाटी डेम के पास बैलगाड़ी रेस का आयोजन, 40 से ज़्यादा बैलगाड़ियों ने दौड़ में भाग लिया
पलसापाटी डेम के पास सोमवार दोपहर 12 बजे के लगभग बैल गाड़ी रेस का आयोजन हुआ जिसमें 40 से ज्यादी बैलगाड़ी रेस में दौड़ लगाई है जिसमें से 4 बैल गाड़ी फायनल के लिए चयनित हुई है 4 बैलगाड़ी फायनल राउंड में दौड़ लगाई है बैलगाड़ी रेस में प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ इनाम रखा गया है