असरगंज: पीएम आवास योजना असरगंज में अवैध वसूली का वार्ड पार्षद पति पर लगाया आरोप#jansamasya
असरगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (पीएमएवाई) के तहत अवैध राशि मांगने का मामला गुरुवार 12:00 p.m को सामने आया है। आरोप है कि असरगंज नगर पंचायत जलालाबाद के वार्ड 12 की वार्ड पार्षद बबीता देवी के पति रंजन बिंद ने लाभार्थियों से 25 हजार रुपये की मांग कीया है। लाभुकों से मिली जानकारी के अनुसार रंजन बिंद ने पहली किस्त जारी होने पर कई लाभार्थियों से 10 हजार र