देेेवरिया: 20 दिन पहले करंट की चपेट में आने से झुलसे इलेक्ट्रीशियन की हुई मौत, परिजनों ने शव नगर पालिका लेकर पहुंचकर किया हंगामा
Deoria, Deoria | Sep 18, 2025 20 दिन पहले नगर पालिका परिषद देवरिया संविदा पर काम करने वाले इलेक्ट्रीशियन राम नक्षत्र चौरसिया जो करंट की चपेट में आकर झुलस गए थे।उनका उपचार लखनऊ में चल रहा था।जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई परिजनों ने पीएम कराकर शव को गुरुवार की सुबह 11:30 बजे लेकर नगर पालिका परिषद पहुंचे हंगामा किया न. पा. अध्यक्ष श्रीमती अलका सिंह ने मृतक परिजनों को ₹100000 का चेक दिया।