दातागंज: गंगा एक्सप्रेसवे पर मृत पड़ी गौवंश से टकराई बाइक, 3 बाइक टकराईं, आधा दर्जन लोग घायल, सीएचसी में कराया गया भर्ती
डहरपुर कला के पास गंगा एक्सप्रेसवे पर मृत पड़ी गौवंश से 3 बाइक टकरा गई। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें गुरुवार 8 बजे सीएचसी दातागंज भर्ती कराया गया है। घायल श्रवण पुट सीताराम ख़गवारी अनिल पुत्र सीताराम, सत्यवीर पुत्र सुरेन्द्र यादव वंशी नगला,प्रेम सिंह पुत्र चंद्र पाल केशोपुर कला,अरेंद्र पुत्र मौकू बौथरिया,नरेश पुत्र भगवान गिलौर,