चेचट थाना पुलिस ने करोड़ों रुपये के अंजीर गबन मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। शातिराना तरीके से रची गई इस क्राइम स्क्रिप्ट का खुलासा करते हुए पुलिस ने इंदौर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और करीब 1 करोड़ 15 लाख रुपये कीमत के अंजीर बरामद किए हैं। शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे पुलिस ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई को कोटा ग्रामीण SP के निर्देशन में की गई।