सहावर: मंडिया गांव का मूकबाधिर बालक लगभग एक वर्ष से लापता, बाबा ने उसे ढूंढने की लगाई गुहार
जनपद कासगंज के सहावर तहसील क्षेत्र के मंडिया गांव का रहने वाला एक मूक बाधिर बालक लगभग एक साल से लापता है जिसको ढूंढने के लिए उसका बाबा दर दर की ठोंकरे खा रहा है फिलहाल बाबा ने आज सोमावार को 11 बजे मीडिया से मदद की गुहार लगाई है