सुल्तानपुर: सुलतानपुर में विश्वकर्मा पूजा पर तीन स्थानों पर कार्यक्रम, तौधिकपुर में मेला, अरवल में सुंदरकांड और बहुरहवां में आल्हा
बल्दीराय (सुल्तानपुर)। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बल्दीराय तहसील क्षेत्र में तीन प्रमुख स्थानों पर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालु और स्थानीय लोग पूरे उत्साह के साथ इसमें शामिल होंगे।ग्राम सभा तौधिकपुर खड़ौली में खेल मैदान पर विशाल मेले का आयोजन होगा। मेले में स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रकार की दुकानें और झूले लगेंगे