ग्यारसपुर: ग्यारसपुर में अवैध क्लीनिक सील, शराब की बोतलें और दवाइयाँ बरामद
ग्यारसपुर तहसील के धामनोद गांव में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध क्लीनिक को सील कर दिया। कलेक्टर अंशुल गुप्ता के निर्देश पर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेएस अहिरवार के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा।जांच में अवैध क्लीनिक से बिना अनुमति के दवाइयां, इंजेक्शन, शराब की बोतलें और अन्य सामान बरामद किए गए।