रुदौली: CHC रुदौली में बड़ी लापरवाही, अस्पताल की गैलरी में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, तैनात नर्सों की निरंकुशता आई सामने
खबर CHC रुदौली की है, जहां एक बड़ी लापरवाही है, मंगलवार की देर रात्रि में क्षेत्र के लखीमपुर भेलसर निवासी अमरीश यादव ने प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी को CHC पर लाया, बेड उपलब्ध ना होने पर प्रसव से पीड़ित पत्नी को गैलरी में चटाई बिछाकर लेटाना पड़ा, कई बार उसने मौजूद नसों से देखने को कहा पर बहाना बनाती रही, बुधवार की भोर में पत्नी ने फर्स पर बच्चे को जन्म दिया।