खरसिया: अन्याय का विरोध ही युवा की पहचान है: कवि राठौर
हिंदी दिवस पर खरसिया महाविद्यालय में साहित्यिक कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि कवि विनोद चन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि अन्याय के विरोध में खड़ा होना ही सच्चे युवा की पहचान है। छात्रों ने कविता पाठ व उद्बोधन के जरिए हिंदी की महत्ता पर विचार रखे।