कटोरिया: राजवाड़ा गांव के पास टोटो पलटने से टोटो सवार दो युवक घायल
Katoria, Banka | Sep 16, 2025 कटोरिया-देवघर रोड स्थित राजवाड़ा गांव के पास मंगलवार शाम करीब 6 बजे अचानक एक कुत्ता सड़क पर आकर मौके से गुजर रहे एक टोटो के अगले पहिये से टकरा गया। जिससे टोटो असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में टोटो सवार दो युवक घायल हो गया। जिसका इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया।