भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन आयोग राजस्थान के निर्देशानुसार एसआईआर पूरा होने के बाद कईयों के नाम कट गए, जिन्हें नोटिस देकर अंतिम मौका दिया है। नोटिस मिलने के बाद सोमवार को रोहट उपखंड कार्यालय में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई व वोटर लिस्ट में पुनः नाम जुड़वाने के लिए दस्तावेज लेकर उपखंड कार्यालय पहुंचे।