बेतिया मे अनियंत्रित बाइक की टक्कर से किशोर गंभीर रूप से घायल , जीएमसीएच बेतिया रेफर।एनएच-727 से शेखटोली जाने वाले मार्ग पर शेखटोली पुल के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार और अनियंत्रित मोटरसाइकिल की चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान सिसवानिया शुक्ल टोला, वार्ड संख्या-7 निवासी बिट्टू कुमार (पिता- बालकुमार राम) के रूप में हुई।