मेरठ: मेरठ के SP देहात हटाए गए, डॉ. राकेश कुमार मिश्रा को लखनऊ भेजा गया, IPS अभिजीत कुमार को मिली कमान
Meerut, Meerut | Sep 17, 2025 IPS अभिजीत कुमार अब मेरठ के नए SP देहात होंगे। बुधवार को यूपी में 7 IPS के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की गई। इसमें प्रयागराज के अपर पुलिस उपायुक्त अभिजीत कुमार को मेरठ SP देहात की जिम्मेदारी दी गई। अभिजीत कुमार 2020 बैच के IPS अफसर हैं।