औंग थाना क्षेत्र के खरौली निवसी विनोद सिंह के पुत्र कामता सिंह ने भैंस चोरी की ऑनलाइन दर्ज कराई शिकायत, भैंस खोजने की लगाई गुहार पीड़ित कामता की माने तो बीते 23दिशम्बर की रात अज्ञात चोरों द्वारा उसकी भैंस चोरी कर ली गई थी।जिसकी शिकायत उसने 112 व 1076 में की थी,लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नही की,जिसके बाद पीड़ित ई रिपोर्ट करके न्याय की गुहार लगाई है