मऊगंज: मऊगंज थाना क्षेत्र के निहाई फिल्टर प्लांट में चोरी, चोर तीन कचरा गाड़ियों की बैटरियां चुरा ले गए
Mauganj, Rewa | Nov 29, 2025 मऊगंज थाना क्षेत्र के निहाई फिल्टर प्लांट मे खड़ी तीन कचरा गाड़ियों की बैटरी चोर चुरा कर चंपत हो गए। नगर पालिका मऊगंज के चौकीदार मोतीलाल कोल ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई कि निहाई फिल्टर प्लांट परिसर में खड़ी तीन कचरा गाड़ियों मैजिक से अज्ञात चोरों ने बैटरियां चुरा लिया। ड्राइवर गाड़ियों को खड़ा कर घर चले गए थे ।