बागौड़ा: बागोड़ा तहसीलदार व एसडीएम को किया गया APO, संयुक्त शासन सचिव धीरज कुमार सिंह ने जारी किए आदेश
Bagora, Jalor | Jul 21, 2025 बागोड़ा एसडीएम हीरसिंह चारण व तहसीलदार मोहनलाल सियोल को प्रशासनिक कारणों से एपीओ किया है। यह आदेश रविवार की देर रात को जारी किए गए। इसके बाद उपखण्ड क्षेत्र के अधिकारियों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि रविवार की देर रात को कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव धीरज कुमार सिंह ने एक आदेश जारी किया।