झालरापाटन: झालावाड़ के मंडावर मार्ग पर बाइक स्लिप होने से एक युवक घायल, उसे झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया
झालावाड़ के मंडावर मार्ग पर बाइक स्लिप हो जाने से एक युवक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए गुरुवार शाम 6:00 बजे झालावाड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि गुआडी गांव का रहने वाला घनश्याम अपनी बीमार मां से मिलने झालावाड़ अस्पताल आया था। वापस लौटते समय मंडावर के समीप बाइक स्लिप हो जाने से वह गिरकर घायल हो गया।