नौतनवा: नौडिहवा चौराहे पर ग्रामीणों ने अजगर को पकड़कर पोखरी में छोड़ा
सोमवार को 4 बजे नौडिहवा चौराहे पर घनी आबादी के बीच एक अजगर सांप निकलने से आस पास के लोगों की भीड इकट्ठी हो गई। गांव के कुछ युवाओं ने हिम्मत जुटाते हुए रेस्क्यू कर अजगर सांप को पोखरी में छोड़ दिया है। वहीं अजगर सांप निकलने से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है।