फतेहाबाद: पुराने बस स्टैंड पर बस की टक्कर से गिरी दीवार, बाल-बाल बचे टैक्सी ड्राइवर, टला बड़ा हादसा
फतेहाबाद के पुराने बस स्टैंड पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब एक बस को बैक करते समय दीवार से टक्कर हो गई, जिससे दीवार भरभरा कर गिर गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बस स्टैंड अपेक्षाकृत खाली था, अन्यथा जनहानि की आशंका बनी रहती। घटना के समय पास ही मौजूद टैक्सी स्टैंड के चालकों ने बताया कि वे दीवार के पास ही खड़े थे, तभी अचानक तेज आवाज के साथ दीवार गिर गई।