शिमला शहरी: शिमला के बचत भवन में जिला स्तरीय नार्को समन्वय केंद्र की समीक्षा बैठक, डीसी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिला स्तरीय नार्को समन्वय केंद्र की समीक्षा बैठक उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में मंगलवार को 4 बजे बचत भवन में आयोजित की गई।इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला में नशे के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। पुलिस विभाग ने बेहतरीन कार्य किया है जिसके तहत पिछले तीन सालों के भीतर 900 मामले दर्ज किए गए है। इनमें आठ किलोग्राम हीरोईन जब्त की गई है।