आदमपुर: आदमपुर से अग्रोहा रोड पर लड़ाई झगड़े का मामला आया सामने, अस्पताल में भर्ती
Adampur, Hissar | Apr 11, 2024 प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीश निवासी आदमपुर आज किसी काम से अग्रोहा जा रहा था कि जब वह आदमपुर के वाटर बक्स के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने उसके बाइक को टक्कर मार दी और वह नीचे जा गिरा।इसके बाद उन दोनों युवकों ने सतीश के साथ मारपीट की और वह दोनों वहां से फरार हो गए।वहीं सतीश ने बताया कि वह सामने आने के बाद उन दोनों युवकों को पहचान लेगा।