सलोन: कौरापुर गौरा मजरे गढ़वा गांव में मूर्ति स्थापना विवाद पर दो दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा, गांव में पुलिस बल तैनात
23:9:2025 को 7:20 सुबह जानकारी हुई कौरापुर गौरा मजरे गढ़वा गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद तिवारी व चंद्रकांत शुक्ला के बीच चल रहे आपसी विवाद को लेकर मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर हुए। जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो दर्जन के करीब लोगों पर मुकदमा किया पंजीकृत। गांव में भारी संख्या में पुलिस कर्मी व पीएसी जवानों की तैनाती की गई है।