आगर: पिपलिया घाटा में आऊ नदी में डूबने से 65 वर्षीय महिला की मौत, आगर ज़िला अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
गांव पिपलिया घाटा में बुधवार रात 8 बजे शंकर बाई पति कालू 65 वर्ष का शव आऊ नदी में मिला ग्रामीणों द्वारा सूचना कोतवाली थाने पर दी जिसके बाद शव को नदी से बाहर निकालकर आगर जिला अस्पताल लेकर आए जहां गुरुवार दोपहर 12 बजे पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा है। बता दे कि महिला 22 नवंबर को घर से राधा स्वामी सत्संग जाने का कहकर निकली थी और तभी से लापता थी।