रूड़की: नेहरू स्टेडियम में पटाखा बाजार में बम निरोधक दस्ते ने चलाया चेकिंग अभियान
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू स्टेडियम में लगाए गए पटाखा बाजार में आज बम निरोधक दस्ते के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया है। इस दौरान बम निरोधक दस्ते ने संदिग्ध वस्तुओं की जांच की है। इसके साथ ही कुछ दुकानदारों से कागजात को लेकर पूछताछ भी की गई है। हालांकि इस दौरान बम निरोधक दस्ते को कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हो पाई है।