जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 9 जनवरी 2026 से तीन दिवसीय इंटरनेशनल डॉग शो का शुभारंभ हुआ। शुक्रवार को 4:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस प्रतिष्ठित डॉग शो का उद्घाटन टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी टी. वी. नरेंद्रन ने किया। शो में गोल्डन रिट्रीवर, रॉटवाइलर, डोबरमैन, लैब्राडोर, बीगल और जर्मन शेफर्ड सहित 43 नस्लों के 326 डॉग्स भाग ले रहे हैं।