कलियासोल: वीर सिंह पुर पंचायत में विकास की शुरुआत, जहर थन में घेराबंदी और बोरिंग का काम शुरू
बिरसिंहपुर पंचायत में विकास की नई गाथा! घुटजोड़ा जाहेर थान में घेराबंदी, डीप बोरिंग, सौंदर्यकरण और हाईमास्ट लाइट के लिए कार्य शुरू। जिला परिषद सदस्य पिंटू सिंह जी के प्रयासों से ग्रामीणों में खुशी। 'काम किया है, काम करेंगे, जन-जन का सम्मान करेंगे'।