नईसराय: नई सराय क्षेत्र में धूमधाम से हुआ तुलसी विवाह
शुक्रवार को नई सराय क्षेत्र में देव प्रबोधिनी एकादशी और तुलसी विवाह का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य बाजार में पूरे दिन भारी भीड़ रही। इस दौरान लोगों ने गन्ना सहित अन्य पूजन सामग्री खरीदी। मौके को भुनाते हुए बाहर से गन्ना बेचने नई सराय आए किसानों ने भी एक गन्ना तीस से पचास रुपए में बेचा।