संभल: बहजोई–चंदौसी मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, दोनों गंभीर रूप से घायल, CHC बेहजोई से जिला अस्पताल रेफर
सीएससी बहजोई ले जाया गया, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर। दोनों के सिर पर गंभीर चोटें, इलाज जारी। परिजन मौके पर मौजूद, किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार। रविवार 11:30 बजे यह सड़क हादसा हुआ एंबुलेंस द्वारा सीएससी रह गए जहां से जिला अस्पताल रेफर किया दोनों को भर्ती दोनों के सर पर काफी चोटें आई हैं तेज बाइक का रफ्तार का असर और कोहरे का असर हादसा