श्रीमाधोपुर: खाटू धाम के लिए पेट पलायन कर रहे श्याम श्रद्धालु पर चढ़ाई कार, गंभीर रूप से घायल हुआ
विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के दर पर अपनी मन्नत मांगने पेट पलायन जा रहे श्याम भक्त पर तेज रफ्तार कार चढ़ गई। जिससे ग्वालियर निवासी सतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको रींगस के राजकीय उप जिला अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के जयपुर रैफर कर दिया गया। घायल श्रद्धालु की बहन अनीता ने बताया कि सतीश कुमार बहन बहनोई और बच्चों के साथ रींगस से खाटू के ल