लंभुआ: चांदा थानाक्षेत्र के साढापुर पंचायत भवन में बीती रात चोरों ने की चोरी
सुल्तानपुर जिले के चांदा थानाक्षेत्र में बीती देर रात चोरो ने पंचायत भवन को निशाना बनाया।स्थानीय चांदा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा साढापुर के पंचायत भवन पर शुक्रवार की देर रात में अज्ञात चोरो द्वारा पंचायत भवन की खिड़की का ग्रिल काटकर अंदर घुस कर उसमे लगा सी सी टी वी कैमरा व वाई फाई सहित अन्य सामाग्री को चुरा ले गये इस घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है ।