बुधवार को मुसाबनी प्रखंड में संचालित विभिन्न लैम्प्स के धान अधिप्राप्ति केंद्रों का उद्घाटन घाटशिला विधायक सोमेश चन्द्र सोरेन ने किया।इस दौरान मुसाबनी प्रखंड कार्यालय परिसर, उत्तरी बादिया,पश्चिम बादिया एवं कुईलीसुता स्थित लैम्प्स के धानअधिप्राप्ति केंद्रों का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया,जिसके साथ ही धान क्रय की प्रक्रिया औपचारिक रूप से प्रारंभ हो गया।