हिण्डौन: अलीपुरा में सूने घर से 20000 लेकर भाग रहे युवक को भाई ने रोका तो युवक ने धारदार हथियार से हमला कर भाई को किया गया
अलीपुरा में सोमवार को सूने घर से 20000 लेकर भाग रहे युवक को भाई ने रोका तो युवक ने धारदार हथियार से हमला कर भाई को घायल कर दिया।अलीपुरा निवासी गुरु माला ने बताया कि उसका देवर सूने घर से ₹20000 लेकर भाग रहा था।उसके पति सतीश ने उसे रोका तो देवर ने धारदार हथियार से हमला कर उसके पति को घायल कर दिया। फिलहाल घायल का जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में उपचार जारी है।