कटंगी: क्षेत्र में धूमधाम से मनाई जा रही दिवाली, घर-घर में हुई मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना, जमकर हुई आतिशबाजी
05 दिवसीय दीपों के पर्व दीपावली के तीसरे दिन सोमवार को लक्ष्मी पूजा का धार्मिक त्यौहार मनाया गया. हिंदु धर्म को मानने वाले तमाम परिवारों ने आज शाम 07 बजे से अपने घरों में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा अर्चना शुरू की। अब यह सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा। दुकानदारों ने दोपहर में साढ़े 03 से शाम 06 बजे के बीच अपने प्रतिष्ठान में पूजा अर्चना की गई।