औंधी धान खरीदी केन्द्र में धान खरीदी के दौरान फर्जीवाड़ा पाए जाने पर कलेक्टर ने जांच के बाद FIR के निर्देश दिए
कलेक्टर तुलिका प्रजापति के द्वारा 4 सदस्यीय दल बनाकर SDM मानपुर के नेतृत्व में शिकायत की जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि किसान कन्हैया लाल द्वारा 84 कट्टा धान,खरीदी केन्द्र औंधी में बेचने के लिये लाया गया था, खरीदी केन्द्र में काम करने वाले कनक राणा के बेटे हुमन राणा के द्वारा 84 कट्टा के अलावा 136 कट्टा अतिरिक्त मिलाया गया,जिस पर FIR के निर्देश दिए हैं।