जयनगर: स्टेशन रोड जयनगर में जाम की समस्या बरकरार, चलंत ठेले की जगह स्थाई ठेला लगाने से परेशानी
जयनगर नगरपंचायत के स्टेशन रोड परिसर क्षेत्र में जाम की समस्या को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।आये दिन जाम की समस्या रहने के साथ कई बार प्रसासन सहित एम्बुलेंस जाम में फस जाती है ।हॉर्न बजाता रहता है लेकिन नतीजा शून्य