बबेरू: सिमौनी गांव में मौनी बाबा आश्रम में मेला स्थल का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
Baberu, Banda | Nov 25, 2025 बबेरू तहसील क्षेत्र सिमौनी गांव के मौनी बाबा धाम आश्रम मंगलवार की दोपहर करीब 2:00 बजे बांदा जिलाधिकारी जे रिभा व बांदा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के द्वारा आगामी 15,16,17 दिसंबर तक आयोजित होने वाले मौनी बाबा धाम मेले के आयोजन होता है,आज समीक्षा बैठक की गई बैठक के पश्चात मेला स्थल का स्थालीय निरीक्षण किया है,वही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।