शेखपुरा जिला पदाधिकारी शेखर आनंद ने जिले के विभिन्न प्रखंडों का सघन दौरा कर एग्री स्टेक परियोजना के अंतर्गत चल रहे किसान पंजीकरण कार्य का गुरुवार10बजे औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिले का कोई भी पात्र किसान इस योजना से वंचित न रहे।डीएम ने अरियरी प्रखंड के नवीनगर ककरार व चांदी ग्राम सहित अन्य प्रखंडो के गांव में गये।