चैनपुर: केरागानी निवासी वृद्ध की कीटनाशक सेवन से मौत, बीमारी के तनाव में खाया जहर
गुमला जिला अंतर्गत चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के केरागानी गांव के रहने वाले 60 वर्ष के बृद्ध भैया राम उरांव पिता महली उरांव द्वारा बीमारी से तंग हो गुरुवार की रात को करीब 9:00 बजे कीटनाशक का सेवन कर लिया।इसके बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए शुक्रवार को भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई,शाम को और परिजनों को शनिवार सुबह सौंप दिया गया।