मुज़फ्फरनगर: आईपीएल की तितावी शुगर मिल में गन्ना सत्र 2025-26 का शुभारंभ हवन पूजन और विधि विधान के साथ हुआ
जनपद मुज़फ्फरनगर की इंडियन पोटाश लिमिटेड की तितावी शुगर कंपलेक्स तितावी का पेराई सत्र का शुभारंभ हवन-पूजन, विधि विधान के साथ किया गया। इकाई प्रमुख कुलदीप सिंह ने हवन पूजन किया व धर्म कांटे पर बैल गाडी से गन्ना लाने वाले किसानो को सम्मानित कर बैलों की पूजा की गई। जिसके बाद गन्ने को तोला गया और फिर चैन में गन्ना डालकर शुगर मिल का शुभारंभ किया गया।