सुल्तानपुर: सुलतानपुर जिले के गोपालपुर चौराहे पर स्थित शिव मंदिर में उमड़ती श्रद्धा, सावन में भक्तों का तांता लगता है
सुलतानपुर जनपद के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित गोपालपुर चौराहे के बगल का प्राचीन शंकर भगवान मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। यहां रोजाना भक्त पहुंचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं, बेलपत्र, धतूरा और प्रसाद अर्पित कर भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। सावन मास के पावन अवसर पर इस मंदिर का महत्व और भी बढ़ जाता है।