बलियापुर के पर्जन्य बीएड कॉलेज परिसर में शनिवार के दोपहर 12:30 बजे टुसू परब कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा नेत्री तारा देवी ने कार्यक्रम में शामिल होकर टुसू परब की परंपरा और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी को टुसू परब की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बीएड कॉलेज के अध्यक्ष, निदेशक, प्राचार्य और शिक्षकगण मौजूद थे।