नैनीताल: हिमालयन इकोज के दसवें संस्करण में देश-विदेश की हस्तियां पहुंचेंगी
शहर में हिमालयन इकोज की ओर से दसवां कुमाऊ साहित्य महोत्सव एक व दो नवंबर को आयोजित किया जाएगा। जिसमें भूटान, नेपाल व भारत के जाने माने लेखक, कहानीकार, फिल्मकार, पर्यावरण विशेषज्ञ एकजुट होंगे। जो हिमालयी क्षेत्र की संस्कृति, खान-पान व साहित्य सृजन पर विचार विमर्श करते दिखेंगे।सोमवार करीब 5 बजे आयोजकों ने पत्रकार वार्ता कर महोत्सव का कार्यक्रम जारी किया।