राघोगढ़: खेजड़ा गांव में मेड के विवाद का प्रशासन ने मोबाइल कोर्ट से सहमति से किया समाधान
Raghogarh, Guna | Sep 16, 2025 राघोगढ़ ब्लॉक में मकसूदनगढ़ के खेजड़ा गांव में प्रशासन ने मोबाइल कोर्ट के माध्यम से भूमि विवाद सुलझाया है। 16 सितंबर को राघोगढ़ एसडीएम रवि मालवीय के निर्देशन में आवेदक रूप सिंह मीना और दीवान सिंह मीना निवासी खेजड़ा के निजी खेत की मेड से आने जाने के विवाद की कलेक्टर से शिकायत कि गई थी। मोबाइल कोर्ट के माध्यम से प्रशासन ने सहमति से विवाद सुलझाया।