सीकर: सीहोट छोटी गांव में खेत में काम कर रहे पति ने पत्नी के गले पर दांतले से किया वार, पति फरार
Sikar, Sikar | Sep 17, 2025 सीकर जिले के सीहोट छोटी गांव में खेत में काम कर रहे एक पति द्वारा बुधवार को अपनी पत्नी के गले पर दांतले से वार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुधवार शाम 4:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार खेत में काम कर रही महिला रोशनी देवी पर उसके पति सहीराम ने दांतले से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए एसके अस्पताल में लाया गया।