कुंडहित: तुलसीचक में 24 पहर का हरि नाम संकीर्तन कुंजबिलास के साथ संपन्न
शुक्रवार को शाम 4:00 पालाजोड़ी पंचायत अंतर्गत तुलसीचक गांव में लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर 24 पहर हरिनाम संकीर्तन कुंज विलास के साथ संपन्न हुई।बताते चले प्रतिवर्ष लक्ष्मी पूजा शुभ अवसर पर तुलसीचक में हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया जाता है।पहले दो दिन कीर्तन गान पश्चिम बर्दवान निवासी श्रीमती सुष्मिता मंडल ने गाई। अंतिम दिन और कुंज विलास गान बीरभूम निवासी श्री